गोवा में भारी बारिश से आई बाढ़, पानी के तेज बहाव में बह गया स्कूटी सवार-Video

गोवा में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. बुधवार को भी गोवा के मडगांव के कई इलाकों में रुक-रुक कर बरसात होती रही. पर्यटकों को बरसात के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पणजी सहित कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात भी बाधित रहा. बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई.

वहीं राजधानी पणजी सहित कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात भी बाधित रहा. इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक बाइक सवार युवक बारिश के बीच फिसल कर सड़क किनारे बह रहे नाले में जा गिरा

घटना उस समय घटी जब युवक तेज बहाव के बीच सड़क पर चलने की कोशिश कर रहा था. बारिश के चलते सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी थीं और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नाले उफान पर थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की बाइक पानी में फिसल गई और वह सीधे बहते पानी के साथ नाले में गिर गया

स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और उसे समय रहते बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

वहीं मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें. साथ ही, नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग को जलनिकासी की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.

गोवा में मानसून की शुरुआत के साथ ही कई इलाकों में जलभराव और सड़कें धंसने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ नहीं किया गया, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं औरबढ़सकतीहैं.

Advertisements
Advertisement