Madhya Pradesh: 5 रुपये के पेन ने ली एक मासूम की जान: मऊगंज में नाबालिग की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. एक मामूली ₹5 के पेन को लेकर शुरू हुआ विवाद आखिरकार एक मासूम की जान पर भारी पड़ गया। पथरहा गांव के दो नाबालिग छात्रों के बीच हुए झगड़े ने एक हत्या की साजिश का रूप ले लिया, जिसका खुलासा मऊगंज पुलिस ने करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement1

यह मामला 8 अप्रैल 2025 की रात का है जब एक अपचारी बालक ने अपने तीन साथियों – शमशाद मोहम्मद, योगेश उर्फ बल्ला कोल और मौसम कोल के साथ मिलकर मृतक छात्र को बहाने से बहुती जलप्रपात क्षेत्र में बुलाया। वहाँ इन चारों ने मिलकर पहले उसे बेरहमी से पीटा और फिर जलप्रपात में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. करीब एक महीने बाद इस क्षेत्र में एक नरकंकाल बरामद हुआ, जिसकी पहचान मृतक के कपड़ों और जूतों के आधार पर की गई.

पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच में मृतक की आखिरी लोकेशन अपचारी बालक के पास मिली थी। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल करते हुए पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

एसपी दिलीप सोनी, एएसपी विक्रम सिंह और मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल के नेतृत्व में इस हत्याकांड की परतें खोली गईं। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Advertisements
Advertisement