Madhya Pradesh: दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. थाना प्रभारी सुधीर बेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के 10 अलग-अलग स्थानों पर छापामार अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 56 लीटर कच्ची महुआ की शराब और 88 पाव देसी मसाला शराब जब्त की है.
जब्त की गई कच्ची शराब की अनुमानित कीमत करीब 5,500 रुपए और देशी मसाला शराब की कीमत लगभग 8,800 रुपए बताई गई है। यह कार्रवाई सुबह से देर शाम तक चली, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में जमुनियां गांव के सुखलाल पटेल, ग्राम नोरू के अजय उर्फ अज्जू पटेल, जेरठ गांव के दिलीप सैनी और सुंदर सिंह लोधी के अलावा किन्द्रहो गांव के सुनील सेन और उपेंद्र लोधी के नाम शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को लगातार अंजाम दिया जाएगा ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और शराब माफियाओं में डर का माहौल बन गया है.