Uttar Pradesh: अमेठी में ओवरब्रिज के पास माइनर मे मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप

अमेठी में आज सुबह चौराहे के नजदीक ओवरब्रिज के पास माइनर में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव देखते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थनीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज मृतक की पहचान कराने की प्रक्रिया में जुट गई है.

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित श्री रामगंज चौराहे के नजदीक ओवरब्रिज के पास पास स्थित छोटी माइनर का है जहाँ आज सुबह माइनर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

स्थनीय लोगों ने शव देखते ही तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को माइनर से निकलवाकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नही मिली.

पुलिस अब सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान करवाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

पूरे मामले पर जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement