रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर भीषण हादसा: माजदा-ट्रेलर भिड़े, कार टकराई, आग में झुलसे 5 लोग

छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर बुधवार रात करीब 9 बजे माजदा और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं इको कार भी ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद कार और ट्रेलर में आग लग गई। आग लगने से कार ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Advertisement

वहीं कार में सवार तीन यात्री आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को चोटें आई हैं। इस हादसे में ट्रेलर पर सवार 2 लोग भी घायल हो गए। मामला पलारी थाना क्षेत्र के संडी और कोदवा गांव के बीच का है।

तीन गाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार, रायपुर की ओर जा रही स्वराज माजदा और बलौदाबाजार से आ रही ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक इको कार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रेलर पलट गई। इसके बाद कार और ट्रेलर दोनों में आग लग गई।

कार ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

आग लगने के बाद कार सवार मोहन भारद्वाज, उनके बेटे मोनू भारद्वाज, और तोपचंद भारद्वाज जैसे-तैसे बाहर निकलने में कामयाब हुए, लेकिन ड्राइवर सेवक साहू कार में फंस गया। इस दौरान धधकती आग में जिंदा जल गया। हादसा उसके घर से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर हुआ, जिससे गांव में शोक है।

ट्रेलर में सवार दो लोग भी हादसे में घायल

ट्रेलर में सवार दो लोग भी हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल वाहन घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, तब तक कार और ट्रेलर पूरी तरह जल चुके थे।

घटनास्थल पर भीड़, लंबा ट्रैफिक जाम

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस और तहसीलदार की टीम ने पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा, बना खतरनाक जोन

बता दें कि कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र में संडी से कुछ ही दूरी पर, एक टैंकर और ट्रेलर की टक्कर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। यह इलाका लगातार हो रहे हादसों के चलते खतरनाक जोन बनता जा रहा है।

Advertisements