छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक टीचर अपने घर में मेडिकल क्लिनिक खोल कर बैठ गए है। शिक्षक अधिकारी श्याम लाल वारे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि श्याम लाल डॉक्टर बनकर बैठा है। जबकि वह डभरा विकासखंड का शिक्षा अधिकारी है। इस पद पर वह 5 साल से पदस्थ है। बीईओ पर बिना मेडिकल योग्यता और रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज करने का आरोप है।
मरीजों का इलाज करते नजर आए टीचर
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने घर पर क्लिनिक खोलकर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे है। मरीज उनके क्लिनिक पहुंचे रहे जो अपनी समस्या बताकर दवाई ले रहे है।
वीडियो में श्याम लाल वारे मरीजों को दवाई देते और उनका परीक्षण करते नजर आ रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी कोई चिकित्सा पृष्ठभूमि है या नहीं।
दोषा पाए जाने पर होगी कार्रवाई – DEO
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है। जांच में दोषी पाए जाने पर उच्च कार्यालय को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।