38 हजार की लूट:घर न पहुंचने से नाराज ग्राहक और उसके तीन साथियों ने की वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में एक डिलीवरी बॉय से 38,896 रुपए लूट का मामला सामने आया है। इंस्टा कार्ड प्राइवेट लिमिटेड के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव मनोहर मतलाम 20 मई 2025 को भानबेड़ा और भोड़िया क्षेत्र में पार्सल डिलीवर कर रहे थे।

Advertisement

ग्राम मर्देल के ग्राहक हरेश कुमार उयके को पार्सल डिलीवरी के लिए कॉल किया गया। शुरुआत में ग्राहक ने फोन नहीं उठाया। बाद में ग्राहक ने कंपनी के नंबर पर कॉल किया और पार्सल लेने की बात कही।

भानबेड़ा-बोदेली मार्ग पर डिलीवरी बॉय के इंतजार के दौरान हरेश अपने तीन साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचा। आरोपियों ने डिलीवरी बॉय से गाली-गलौज की और मारपीट की। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और कंपनी के बैग में रखे 38,896 रुपए के पार्सल को लूट लिया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

Advertisements