आधी रात को कहर बनकर टूटा तूफान: फतेहपुर में तबाही, मासूम की मौत, 6 घायल 

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद में बीती देर बुधवार को रात लगभग 1:10 पर आए तूफान ने जनपद में कोहराम मचा दिया जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिला सड़कों पर पेड़ों के टूटने से आवागमन बाधित हो गया जहां एक ओर बाधित हो गया वहीं विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से जनपद की चरमरा गई.

Advertisement1

 

बिंदकी कोतवाली के ग्राम नंदापुर निवासी राजेश तिवारी की भांजी अंशिका शुक्ला पुत्री सत्येंद्र शुक्ला की पेड़ से दबाने के चलते मौत हो गई वहीं मडराव के चिखडिया गांव में दीवाल गिरने से इंद्रपाल व उसकी पत्नी प्रियंका देवी घायल हो गई. थाना जहानाबाद के ग्राम रानूपुर में फूलमती वह एक मजदूर विशेष गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बेरीगढ़वा, बहरौली ,किशनपुर, खागा,करनपुर, रनूपुर, मडराव आदि तमाम गांव में जगह-जगह आंधी तूफान व बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.

 

जनपद के सैकड़ो स्थान पर विद्युत पोल टूट कर गिर गए इसके साथ ही जनपद में विभिन्न स्थानों पर कई सैकड़ा पेड़ गिरने सहित पेड़ों की डाल टूटने की खबर सुबह से ही सोशल मीडिया खबरें प्रसारित होने लगी वहीं जिला प्रशासन नुकसान का आकलन जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर टीम भेज कर नुकसान का जायजा लेने में जुटा हुआ है. अभी तक प्रसासन द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

किंतु घायलों का आंकड़ा अभी भी बढ़ाने की आशंका है.वही टार्जन स्थान पर मवेशियों के दबने मौत व घायल हो गए. विद्युत व्यवस्था बहाल होने में दो से तीन दिन तक का समय भी लग सकता है.विद्युत प्रशासन जैसे ही मौसम साफ हुआ तो सुबह से ही विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुटा हुआ है.

Advertisements
Advertisement