22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने बर्बाद कर 22 अप्रैल का जवाब दिया, पहलगाम अटैक पर बीकानेर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कहा, 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने बर्बाद कर 22 अप्रैल का जवाब दिया. पीएम ने पहलगाम अटैक को याद करते हुए कहा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. इसी के बाद 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली छुट देख रखी थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आगे कहा, तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 तारिख को हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया. सबने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.

“कतरे-कतरे का हिसाब लिया”

पीएम ने ऑपरेशन की कामयाबी पर बात करते हुए कहा, मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला दिया. जो हिंदुस्तान का लहू बहाया था , कतरे-कतरे का हिसाब लिया है. पीएम ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा, जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. पाकिस्तान को लेकर पीएम ने कहा, ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं पूरे भारत का रौद्र रुप है. पहले घर में घुसकर वार किया था अब सीधा सीनें पर प्रहार किया है.

पीएम ने कहा, यह संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी तब मेरी पहली जनसभा भी राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी. इस बार ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीर भूमि में हो रही है.

पाकिस्तान कभी नहीं जीत सका

आतंक का फल कुचलने की यही रीती है यही नया भारत है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला- जावब देने का समय और तरीका भी सेना तय करेगी, एटम बम की गीदड़भभकी से भारत डरने वाला नहीं है. तीसरा- आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेंगे.

पीएम ने कहा, पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा. पाकिस्तान , भारत से सीधी लड़ाई कभी जीत ही नहीं सकता. जब-जब लड़ाई लड़ी तब हमेशा मुंह की खानी पड़ी.

मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है

पीएम मोदी ने कहा, मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है और अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है. हर आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी.

पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश थी कि लेकिन रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाए. लेकिन यहां सीमा पार पर कुछ ही दूर पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है जो आईसीयू में पड़ा है. पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक. सिर्फ पीओके की बात होगी. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा. भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को चुकाना पडे़गा.

Advertisements