टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया गया है. इस गाड़ी को 2020 में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था और अब इस प्रीमियम हैचबैक को पहला मेजर अपडेट मिल गया है. नई अल्ट्रोज को नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ उतारा गया है. इस गाड़ी के पांच वेरिएंट्स Smart, Pure, Creative, Accomplished S और Accomplished Plus S को लॉन्च किया गया है.
Tata Altroz 2025 Facelift Features
टाटा मोटर्स की इस प्रीमियम हैचबैक में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम और सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ 3 प्वाइंट ELR जैसे खास फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इस गाड़ी में कंपनी ने स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, रिमोट कीलेस एंट्री, ऑल डोर पावर विंडो, मल्टी ड्राइव मोड्स और आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसी खूबियां दी गई हैं.
इंजन डिटेल्स
12.8 सेकेंड्स में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने वाली नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट मॉडल में 1.2 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार को 5 स्पीड मैनुअल, 5 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है.
5 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हुई नई टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 345 लीटर का बूट स्पेस तो वहीं सीएनजी वेरिएंट में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
इंटीरियर और एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो अब अल्ट्रोज नए फ्रंट ग्रिल, नए फ्रंट बंपर, डुअल टोन 16 इंच अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल (फर्स्ट इन सेगमेंट) के साथ मिलेगी. इंटीरियर की बात करें तो इस कार में ट्वीन 10.25 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम और नेविगेशन मैप व्यू के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर मिलेगा. इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रियर एसी वेंट्स, एडिशन थाई सपोर्ट के साथ नई डिजाइन सीट्स मिलेंगी.
2025 Tata Altroz Facelift Price in India
टाटा अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 6 लाख 89 हजार रुपए (एक्स शोरूम) है, अगर आप इस गाड़ी का टॉप मॉडल खरीदते हैं तो आपको 11 लाख 29 हजार रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.
बुकिंग और डिलीवरी डेट
नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की बुकिंग अगले महीने 2 जून से शुरू होगी, फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आखिर इस गाड़ी की डिलीवरी कब से शुरू होगी. इस प्राइस रेंज में ये गाड़ी मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लेंजा जैसी गाड़ियों को कांटे की टक्कर देगी.