साहब! मेरी बीवी के चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है. अभी भी एक प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही है. मुझे तो डर है कहीं… इतना कहते ही अमित सेन फफक-फफक कर रोने लगा. अमित ने अपनी पूरी कहानी एक पोस्टर में लिख उसके साथ पत्नी की तस्वीरें लगाई थीं. मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. अमित ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड से अपनी जान को खतरा बताया.
मामला जनकपुरी इलाके का है. यहां रहने वाले अमित सेन ने ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान को पोस्टर दिखाया, जिसे देख कलेक्टर भी हैरान रह गई, क्योंकि पोस्टर में पीड़ित पति अमित सेन ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी अब तक 4 बॉयफ्रेंड बना चुकी है. इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है. अमित का आरोप है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी. वहीं, छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. जब उसने इसका विरोध किया तो उसका बॉयफ्रेंड उसकी हत्या करने की धमकी दे रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है. हाल ही में उसे शिकायत करने पर बंदूक की गोलियों से भूनने की धमकी भी दी गई है. पत्नी पीड़ित पति अमित सेन का यह भी कहना है कि जब वह नौकरी करता था, तब उसकी पत्नी उससे हर महीने रुपए लेकर शराब और सिगरेट की अय्याशी किया करती थी. इसके वीडियो भी उसके पास है. वह इन सभी दर्द की पुलिस थाने और एसपी ऑफिस में कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन उसकी सुनवाई अभी तक नहीं की गई है. ऐसी स्थिति में अब उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा.
क्लेक्टर ने मामले में क्या कहा?
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने पत्नी पीड़ित पति अमित सेन के दर्द को सुनने के बाद उसे आश्वासन दिया है कि उसके साथ न्याय किया जाएगा. कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा हुआ मामला है. ऐसे में पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि दोनों की फैमिली काउंसलर के जरिए काउंसलिंग कराई जाए और उनके घर टूटने से बचाया जा सके. मेरठ के सौरभ ड्रम कांड के बाद मध्य प्रदेश सहित देश भर में दर्जनों पत्नी पीड़ित पतियों की शिकायतें सामने आई हैं, जो अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगा चुके हैं. उन्हीं में से एक अमित सेन ने भी अपना दर्द जाहिर किया है