सोनभद्र: चोपन में बेकाबू ट्रेलर का कहर: दो बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग स्थित अग्रवाल मार्केट में गुरुवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रेलर वाहन ने दो बाइक सहित एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे अनुमान के मुताबिक लाखों का नुकसान हुआ है. भोर में हुई इस घटना से पीड़ित सहित स्थानीय लोग सहम गए.

Advertisement1

बाल-बाल बचे स्थानीय लोग

गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय रोड के इर्द-गिर्द कोई स्थानीय निवासी नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। अगर आसपास लोग होते तो जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था.

ड्राइवर का अजीबोगरीब बयान

वाहन में मौजूद चालक ने बताया कि उसने वाहन खड़ी कर हैंडब्रेक भी लगाया था और शौच के लिए गया था. लेकिन, उसे पता नहीं कैसे वाहन बैक होकर कुछ दूरी पर जाकर जीतू भाई सरफी के सामने खड़ी वाहनों से टकरा गई। चालक के इस बयान से घटना के कारणों को लेकर रहस्य और गहरा गया है.

पीड़ित परिवार का दर्द

पीड़ित मोहम्मद असलम ने बताया कि भोर में अचानक हुई घटना से जोर की आवाज आई, जिसके बाद सभी घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके द्वार पर खड़ी अर्टिगा कार और दो बाइक को क्षतिग्रस्त कर ट्रेलर वाहन खड़ा है। वाहन की टक्कर से छत का टीन सेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित वाहन स्वामी ने लाखों के नुकसान का आकलन किया है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से आकलन किया और घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने ट्रेलर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. उम्मीद है कि पुलिस जांच के बाद ही इस हादसे के सही कारण सामने आ पाएंगे.

Advertisements
Advertisement