छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में देह व्यापार की शिकायत करने बड़ी संख्या में महिलाएं SP ऑफिस पहुंची। जहां उन्होंने एसपी के नाम आवेदन दिया और मामले में कार्रवाई की मांग की। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
शहर से करीब के ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के जाम टिकरा मोहल्ला की महिलाओं ने बताया कि पिछले करीब 10-12 सालों से यहां देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राम नारायण साहू और उसकी पत्नी मोहल्ले के एक घर में यह काम करवा रहे हैं। इससे मोहल्लेवासी लंबे समय से परेशान हैं।
उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी जूमिटल थाना में इसकी शिकायत की जा चुकी है। तब 151 के तहत कार्रवाई की गई थी, लेकिन बावजूद इसके देह व्यापार का धंधा यहां बंद नहीं हो रहा है।
महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपकर दोनों पति-पत्नी पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का धंधा बंद कराने की मांग की है।
घर के बाहर बैठ नहीं पा रही महिलाएं
एसपी ऑफिस शिकायत के लिए पहुंची महिला ने बताया कि इंदिरा साहू और उसके पति देह व्यापार का धंधा कराते हैं। इसके लिए जूटमिल थाना में आवेदन दिए थे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जिस मकान पर देह व्यापार चल रहा है, उसे सील करा दिया जाए। उसने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
महिला ने बताया कि मोहल्ले में स्थिति यह हो गई कि मोहल्ले की महिलाएं घर से बाहर न निकल पा रही है और न बैठ पा रही है।
पति-पत्नी चला रहे देह व्यापार
महिलाओं के साथ शिकायत लेकर पहुंचे कोड़ातराई भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पंडा ने बताया कि देह व्यापार रामनारायण साहू और उसकी पत्नी के द्वारा चलाया जा रहा है। मोहल्ले की महिलाएं कई बार पंचायत में भी बता चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 13 मई को रात को थाना में सूचना दी गई।
ऐसे में कुछ लोगों को यहां पकड़ा गया था, लेकिन छुटने के बाद फिर से वही काम कर रहे हैं। मोहल्ले में बाहरी लोगों का आना जाना है।
इससे यहां हर कोई परेशान है। इसे लेकर आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि मामले में शिकायत की जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में जूटमिल थाना में शिकायत की गई थी। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी।