चंदौली : चकिया के पचवनिया गांव में एक खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम प्रियांशी की दर्दनाक मौत हो गई.
दुर्गा नगर निवासी लव चौहान अपनी पत्नी सोनाली, बेटे प्रिंस और बेटी प्रियांशी के साथ रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने पचवनिया गांव गए थे.बुधवार शाम करीब 4 बजे घर में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान प्रियांशी खेलते हुए सड़क पर पहुंच गई. तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
कुछ देर बाद जब मां सोनाली ने अपनी बेटी को तलाशते हुए सड़क पर देखा, तो प्रियांशी घायल अवस्था में पड़ी थी.उसकी चीख-पुकार से शादी का माहौल शोक में बदल गया.आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया.थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
एक घर जहां शादी का उत्सव होना था, अब वहां सिर्फ सन्नाटा और आंसू हैं.प्रियांशी की दर्दनाक मौत ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर दिया.