मैहर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है.गुरुवार सुबह 11 बजे मोहन भागवत रेल मार्ग से मैहर पहुंचे थे.जैसे ही उनका काफिला स्टेट बैंक चौराहे पहुंचा एक युवक सुरक्षा घेरे में घुसने के बाद भाग गया.पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार सुबह 11 बजे जनता एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे.यहां से वे कार द्वारा रीवा के लिए रवाना हो गए. भागवत रीवा में आयोजित आरएसएस के तीन दिवसीय शिविर में भाग लेंगे.
मोहन भागवत के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर था। मैहर रेलवे स्टेशन पर भागवत के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था.
स्टेशन के एक हिस्से को ब्लॉक कर दिया गया.आस-पास के चौराहों पर यातायात को रोक दिया गया। सुरक्षा घेरे में उन्हें कार तक ले जाया गया। भारी सुरक्षा के बीच वे सड़क मार्ग से रीवा के लिए रवाना हो गए.
चकमा देकर भागा युवक
जैसे ही भागवत का काफिला स्टेट बैंक चौराहे के पास पहुंचा भीरू साकेत नाम का 21 वर्षीय युवक पुलिस को चकमा दे सुरक्षा घेरे को तोड़कर भाग गया.पुलिस ने वायरलेस पर सूचना जारी की। कुछ ही देर में उसे घंटाघर के पास से पकड़ लिया गया. ग्राम गिरगिटा मैहर निवासी भीरू साकेत को पूछताछ के लिए मैहर थाने ले जाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 170, 126, 135 BNSH के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भागवत की सुरक्षा को देखते हुए रीवा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा रखी थी.