छत्तीसगढ़ में 10वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का मौका: ITI, पॉलिटेक्निक और कॉलेज स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तारीख 30 नवंबर

प्रदेश सरकार का अदिवासी विकास विभाग स्टूडेंट्स को हर साल स्कॉलरशिप देता है। इसके लिए अब आवेदन की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलीटेक्नीक और आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन लेट हुआ है, वो इसका फायदा ले सकेंगे।

Advertisement

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर करना होगा। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं। अदिवासी विकास विभाग ने समय में बढ़ोत्तरी की है। अब विद्यार्थी साल में तीन बार- 31 मई, 31 अगस्त और 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह खास सुविधा स्टूडेंट्स को इसलिए दी जा रही है, क्योंकि अलग-अलग विषयों के रिजल्ट अलग डेट्स पर आते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका परीक्षा परिणाम देरी से जारी हो उनको इसका फायदा मिलेगा। ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की सुविधा है। इसी वर्ग के बच्चों को ये स्कॉलरशिप मिलेगी।

विभाग की ओर से तय की गई डेट के बाद शिक्षा सत्र 2025-26 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। निर्धारित तिथि तक ही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

ये होगी पात्रता

1. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पेरेंट्स की आय-सीमा रू. 2.50 लाख प्रतिवर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आय-सीमा 1 लाख रुपए हर साल तय है। स्थायी जाति प्रमाणपत्र, छग का मूल निवास प्रमाण पत्र, बच्चों के अध्ययनरत पाठ्यक्रम के रिजल्ट चाहिए होंगे।

2. PFMS के माध्यम से आधार आधार सीडेड बैंक खाते में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। इसलिए सभी विद्यार्थी अपने सक्रिय एवं आधार सीडेड बैंक खाते की एंट्री ऑनलाइन आवेदन करते समय चेक करनी होगी।

3. साल 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को NSP Portal से OTR (One Time Registration) प्राप्त करना आवश्यक है। इसे लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में डीटेल मिलेगी।

4. साल 2025-26 में नवीन संस्था के संस्था प्रमुख (HOI) एवं संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी (NOI) का biometric-authentication किया जाना अनिवार्य है।

क्या है पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ?

10वीं कक्षा के बाद 11वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ना पोस्ट-मैट्रिक है। 10वीं के बाद कोई भी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना पोस्ट-मैट्रिक है। 10वीं के बाद व्यवसायिक पाठ्यक्रम (जैसे आईटीआई या पॉलिटेक्निक) में शामिल होना भी पोस्ट-मैट्रिक है। इसी से जुड़ी स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को दी जाती है।

 

Advertisements