मैहर : बुजुर्ग से छीना मंगलसूत्र, युवक से मोबाइल – लुटेरे अब सलाखों के पीछे

मैहर : ताला में लूट की दो वारदातों का खुलासाः मोबाइल और मंगलसूत्र छीनने वाले एक नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार; लूटा सामान बरामद मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में हुई दो लूट की वारदातों का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है.पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

Advertisement

 

लगातार हुई लूट की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने विशेष टीम का गठन किया.टीम ने 72 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में सूरज पटेल (23), अंकित पटेल (23), धर्मेन्द्र सिंह पटेल (34) और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं।यहां हुई थी घटनाएं.

 

पहली घटना 16 मई को हुई, जब यादवेन्द्र शर्मा (33) के घर के सामने से तीन बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया.दूसरी वारदात 17 मई की रात करीब 8:30 बजे हुई.धोबहट नहर के पास से तीन बदमाशों ने 70 वर्षीय बुटनी बाई कोल का मंगलसूत्र छीन लिया. लूट का सामान बरामद.

पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ मोबाइल और मंगलसूत्र बरामद किया है.इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की बाइक, चाकू, फेस कवर के लिए इस्तेमाल किया गया तौलिया और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 309(6), 317(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements