Uttar Pradesh: सहारनपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से सहारनपुर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. यह उद्घाटन देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का हिस्सा है. सहारनपुर स्टेशन को 15 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर विश्व स्तरीय बनाया गया है.
स्थानीय रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री का बीकानेर से हो रहा लाइव संबोधन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इन प्रतिभागी बच्चों को मंच पर पुरस्कृत भी किया गया. समारोह में राज्य मंत्री बृजेश सिंह, महापौर डॉ. अजय सिंह सहित कई विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीते 10 वर्षों में भारतीय रेलवे में अभूतपूर्व बदलाव आया है.
उन्होंने बताया कि पहले सहारनपुर स्टेशन अव्यवस्था और पिछड़ेपन का प्रतीक था, लेकिन अब यह एक आधुनिक और सुव्यवस्थित स्टेशन के रूप में सामने आया है।कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी भी देखने को मिली, जिससे शहर में उत्साह का माहौल रहा। जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि सहारनपुर में विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी.