सहारनपुर: प्यार का दर्दनाक अंत: गर्भवती अनिता की हत्या, बोरे में मिला शव

Uttar Pradesh: सहारनपुर के भाबसी रायपुर गांव में प्रेम विवाह के बाद ससुराल आई गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव बोरे में भरकर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. मायके पक्ष ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

मुजफ्फरनगर की रहने वाली 22 वर्षीय अनिता ने करीब एक साल पहले विशाल से प्रेम विवाह किया था. विशाल भट्ठे पर मजदूरी करता है। शादी के बाद दोनों कुछ समय तक बाहर रहे, और हाल ही में 18 मई को पहली बार गांव लौटे थे. उस समय अनिता पांच महीने की गर्भवती थी. लेकिन जिस घर में अनिता नई ज़िंदगी की शुरुआत करने आई थी, वही उसकी मौत की वजह बन गया. सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे अनिता ने डायल-112 पर कॉल कर खुद को खतरे में बताया था. पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही हालात पूरी तरह बदल गए. एक ग्रामीण की गुप्त सूचना पर जब पुलिस दोबारा गांव पहुंची, तो घर पर ताला लगा मिला और ससुराल के सभी सदस्य फरार थे। देर रात पुलिस ने गन्ने के खेत से अनिता का शव बरामद किया, जो बोरे में बंद था.

अनिता के परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और इसी वजह से अनिता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने पति विशाल समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

Advertisements