अशोकनगर : कलेक्टर आदित्य सिंह ने जब से जिले में जॉइनिंग ली है तब से ही जिले भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.कलेक्टर आदित्य सिंह गुरुवार सुबह नईसराय क्षेत्र का दौरा किया.कलेक्टर आदित्य सिंह ने सबसे पहले सुबह 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां कुछ डॉक्टर अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने अनुपस्थित डॉक्टरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान तीन आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। कलेक्टर ने तुरंत महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ और तहसीलदार को फोन कर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। केंद्रों के भवनों को बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त नहीं पाया गया। कलेक्टर ने इनमें आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए। साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों को दूसरे जगह पर लगाने को भी कहा है.
तहसील कार्यालय में अभिलेख दुरुस्ती, नामांकन, बंटवारा और सीमांकन की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं इसके बाद कालाबाग गांव में कलेक्टर नेप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल और राशन दुकान का निरीक्षण किया.ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान महीने में केवल तीन दिन खुलती है.कलेक्टर ने राशन दुकान संचालक को नियमित रूप से दुकान खोलने के निर्देश दिए.उन्होंने सीसी सड़क निर्माण की मांग पर पंचायत को काम करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना और नल जल योजना की प्रगति की भी जानकारी ली.
तो वही आपको बता दे अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह को एक्शन मूड में देखते हुए जिले भर के अधिकारी एवं कर्मचारियों में खलबली मची हुई है की पता नहीं कलेक्टर साहब कब किस क्षेत्र में दौरे पर निकल आएंगे वह भी सुबह-सुबह। वहीं दूसरी ओर जिलेवासी सोशल मीडिया पर कलेक्टर साहब के कार्य की सराहना कर रहे हैं.
Advertisements