यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया. गुरुवार (22 मई) को ज्योति को हिसार जिला कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पहले पांच दिनों की रिमांड थी. अब चार दिनों की मिल गई है. पहले भी कुछ मिला नहीं तो अब क्या मिलेगा. सारी जांच तो देख ली कुछ मिला भी है? कुछ भी नहीं मिला.
‘कल पौने 12 बजे रात को पुलिस आई थी’
ज्योति के पिता ने न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में बताया, “कल पौने 12 बजे रात को पुलिस आई थी. इससे पहले पुलिस तीन चार बार आ चुकी है. मेरे को तो कोर्ट में तीन साढ़े तीन बजे का टाइम दिया गया था, इन्होंने दस साढ़े दस बजे कर दिया.”
‘मेरी लड़की को छोड़ दो’
पुलिस की जांच पर उन्होंने कहा, “कुछ आना जाना तो है नहीं. बच्ची को मारना ही है.” ज्योति पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी बेटी सही है. मैंने वकील नहीं किया. मुझे सरकारी वकील चाहिए. मेरे पास इतनी तो गुंजाइश नहीं है कि मैं वकील कर लूं. सरकार से मैं मांग करता हूं कि मुझे वकील दो. मेरी लड़की को छोड़ दो.”
Haryana: Hisar court extended Jyoti Malhotra’s police remand by four days in the spying case
His father says, "They had taken her on a five-day remand earlier. Now, she’s been given four more days. They didn’t find anything before, so what will they find now?…" pic.twitter.com/ADw6yMFvUF
— IANS (@ians_india) May 22, 2025
‘उसको जेल भेज देते’
पुलिस की रिमांड पर उन्होंने कहा कि जब पहले पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया ही था तो अब चार दिनों के लिए रिमांड पर लेने की क्या जरूरत थी. उसको जेल में भेज देते.
‘पुलिस वाले डायरी ले गए’
पिता ने बताया , “पुलिस वाले डायरी ले गए हैं. दो तीन कॉपियों जैसा ले गए हैं और कुछ नहीं ले गए. मेरे भाई की दवाई की पर्ची वाली डायरी भी ले गए, अब वो दवाई कहां से लेगा.”
‘किसी से कोई संबंध नहीं’
ज्योति कितने समय से वीडियोज बना रही थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि डेढ़-दो सालों से वो वीडियो बना रही थी. उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी का किसी से कोई संबंध नहीं है.