श्योपुर में बड़ा खुलासा! काले बैग में छुपा था नशे का जखीरा, सौदागर गिरफ्तार

श्योपुर : जिले के एसपी बीरेंद्र जैन ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर खड़ा हुआ है. और बह गांजा बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है. एसपी ने तत्काल आवदा थाना प्रभारी और बड़ौदा थाना प्रभारी को फोन कर सूचना देकर टीम का गठन कर उक्त स्थान पर पुलिस पहुंची.पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने लगा तो पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया. और उसके कब्जे से गांजा बरामद कर लिया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

आवदा थाना प्रभारी बोले एसपी के निर्देशन पर पुलिस ने की कार्रवाई 

आवदा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि एसपी बीरेंद्र जैन के निर्देशन पर आवदा थाना पुलिस और बड़ौदा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रोशन सिंह जाट उम्र 40 साल निवासी नायरा पेट्रोल पंप के पास बम्होरी हाला थाना आवदा को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी के कब्जे से 2 किलो 90 ग्राम गांजा बरामद किया है। गांजे की कुल कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई है.

 

आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। संयुक्त कार्रवाई में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी थाना बडौदा निरीक्षक सत्यम गुर्जर थाना प्रभारी थाना आवदा उनि राहुल रघुवंशी, चौकी प्रभारी पाण्डोला स.उ.नि. श्यामवीर यादव, स.उ.नि टीकाराम रावत, प्र.आर.36 धर्मेन्द्र सिंह तोमर प्र.आर.276 रविन्द्र सिंह तोमर प्र, आर. 389 अखिलेन्द्र सिंह, म.आर.586 प्रियंका जादौन, आर.249 विनोद कुशवाह, आर.513 रामगोविन्द कुशवाह आर. 300 रामकुमार, आर. नर सिंह आर. मनोज शर्मा की रही है।

Advertisements