डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन बदला अपने नए अवतार में – यात्रियों को मिलेगा फाइव-स्टार एक्सपीरियंस

डोंगरगढ़ :  पीएम मोदी ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ समेत छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ स्टेशनों का पुनर्विकास….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया… इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के डोंगरगढ़, सिवनी, इतवारी, चांदा फोर्ट और आमगांव रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया गया.

Advertisement

 

डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर इसे आधुनिक और यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है. स्टेशन परिसर में अब विशेष टिकट काउंटर, सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन के लिए समर्पित व्यवस्थाएं और बेहतर यात्री अनुभव के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.डोंगरगढ़ स्टेशन की डिजाइन में स्थानीय कला और संस्कृति को प्रमुखता दी गई है.

जिससे यह न केवल एक ट्रांजिट हब बल्कि स्थानीय विरासत का केंद्र भी बन गया है। पहले जहां यह स्टेशन पार्किंग और यातायात की अव्यवस्था से जूझ रहा था, वहीं अब यहाँ बेहतर प्रवेश-निकास द्वार, चौड़ी सड़कें, सुव्यवस्थित दोपहिया पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण की उचित व्यवस्था की गई है.

स्टेशन परिसर को हरियाली और सौंदर्यीकरण से सजाया गया है, जिससे यात्रियों को सुखद अनुभव मिलेगा.इस पुनर्विकास से जहां सुविधाओं में सुधार हुआ है, वहीं क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है.इस अवसर पर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में भी वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सांसद संतोष पांडे ने शिरकत की और मीडिया से चर्चा करते हुए डोंगरगढ़ में विकसित इस आधुनिक रेलवे स्टेशन की जम कर तारीफ की….

 

 

Advertisements