जांजगीर-चांपा जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास में नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। देव नारायण कश्यप से की गई ठगी के मामले में दो आरोपी पहले ही जेल में हैं। अब तीसरा आरोपी मुकेश आदित्य (50) को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।
2021 में देव नारायण कश्यप ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बुधराम भरद्वाज, जुज्जावारापू श्रीनिवास और अन्य लोगों ने छात्रावास में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इन लोगों ने कुल 8 लाख रुपए ले लिए। नौकरी नहीं लगी और पैसे मांगने पर टालमटोल करते रहे।
4 साल बाद पकड़ा गया फरार आरोपी
पुलिस ने जांच के बाद बुधराम भरद्वाज और जुज्जावारापू श्रीनिवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीसरा आरोपी मुकेश आदित्य घटना के बाद से फरार था। चार साल की तलाश के बाद पुलिस ने उसे रायपुर से पकड़ा। पूछताछ में मुकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।