रायपुर में एक 10 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया है। उसने देर रात घर से कुछ दूरी पर वारदात को अंजाम दिया। मासूम ने जब परिजनों को घटना बताई तब पुलिस से शिकायत की गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नागेश्वर यादव (21) रोजी मजदूरी का काम करता है। सोमवार-मंगलवार करीब 12 बजे बच्ची अपने घर के पास थी। इस दौरान आरोपी की बुरी नजर उस पर पड़ गई। वो बच्ची को अपने साथ बहला फुसला कर ले गया। घर से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारदात के बाद आरोपी ने मासूम को यह बात किसी को न बताने के लिए धमकी दी। लेकिन बच्ची ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को यह बात बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रेप समेत जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।