Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां हार्डवेयर की दुकान के सामने खड़ी एक पिकअप वाहन को अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिया गया था मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही की है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां बहरी बाईपास में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान के सामने एक पिकअप वाहन खड़ी थी और वाहन का मालिक अपने घर चला गया था लेकिन किसी अज्ञात चोर के द्वारा पिकअप वाहन को चुरा लिया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन चुराकर भाग रहे आरोपी ने कुचवाही के पास एक गाय को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. पिकअप वाहन को वाराणसी लेकर भागने की फिराक में था मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और आरोपी के पास से पिकअप वाहन भी बरामद किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई है.सीधी जिले में चोरों का आतंक जारी है पिकअप वाहन को लेकर के चोर बनारस भगाने के फिराक में था लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से चोर को पुलिस ने पकड़ लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया है.