बड़ी उम्मीद, बड़े दावे और बड़ी कीमत के साथ आईपीएल 2025 में उतरे ऋषभ पंत के लिए ये सीजन एकदम खराब साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए और टीम के कप्तान बने पंत न तो अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सके और न ही खुद बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सके. इसके बाद से ही अटकलें और सवाल उठ रहे हैं कि क्या फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन में भी बरकरार रखेगी? इसको लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया, जिसके बाद पंत को गुस्सा आ गया और उन्होंने खुलेआम इसे ‘फेक न्यूज’ बता दिया.
पंत को लेकर किया गया बड़ा दावा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे पंत को आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने 27 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ बोली के साथ खरीदा था. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. मगर इस मोटी रकम के टैग के साथ और उम्मीदों के साथ उतरे ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप रहे. हर मैच में फ्लॉप होने के साथ ही पंत को न सिर्फ ट्रोल किया जा रहा है, बल्कि बार-बार उनके टी20 गेम और उनके मिली रकम पर भी सवाल उठे हैं.
ऐसे वक्त में लखनऊ के आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है. एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स अगले आईपीएल सीजन से पहले पंत को रिलीज कर सकती है. इस पोस्ट में साथ ही ये दावा भी किया गया कि LSG मैनेजमेंट का मानना है कि 27 करोड़ की रकम बहुत ज्यादा है.
LSG के कप्तान ने गुस्से में दिया जवाब
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पंत की नजर भी इस पर पड़ गई और 27 करोड़ छिन जाने के दावे से वो भड़क गए. पंत ने इसी पोस्ट पर रिप्लाई किया और इसे फेक न्यूज बताकर जिम्मेदारी से रिपोर्ट करने की सलाह दी. पंत ने अपने जवाब में लिखा, “मैं मानता हूं कि फेक न्यूज से कंटेंट को ज्यादा पहुंच मिलती है लेकिन इसको ही सबकुछ न माना जाए. एजेंडा वाली फेक न्यूज के बजाए थोड़ा समझ और सही खबर ज्यादा बेहतर होगी. धन्यवाद, आपका दिन अच्छा रहे. सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करते हैं, उसे लेकर थोड़ा जिम्मेदार और समझदार बनें.”
पिछले कुछ साल से पंत टी20 क्रिकेट में लगातार नाकाम होते दिखे हैं. भारतीय टी20 टीम में भी वो कुछ खास नहीं कर सके, जिसके कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. साथ ही आईपीएल में भी बीते कुछ सीजन उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं. मगर आईपीएल 2025 तो उनके लिए अब तक का सबसे बुरा साल रहा, जहां अब तक 12 मैच में वो सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं. उनका औसत महज 12.27 का और स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा है. उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला है और 2 बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं.