जशपुर: संतु चक्रेस को मिली खुशियों की चाबी, सीएम विष्णु देव साय ने करवाया गृह प्रवेश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राही संतु चक्रेस को उनके नए आवास की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया और योजना के संबंध में जानकारी ली.

संतु चक्रेस ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले कच्चा मकान होने के कारण बरसात और गर्मी के मौसम में बहुत परेशानी होती थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें चिंता से मुक्ति मिल गई. जशपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्रों को मिल रही है.

Advertisements
Advertisement