पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में गुरुवार को सभा संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया है कि अगर पाकिस्तान भारत पर बुरी नजर डालता है, तो उसकी आंखें फोड़ दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि अभी हमने सिर्फ आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया है, उनकी हवाई पट्टियों को नुकसान पहुंचाया है और उनके एयरबेस पर हमला किया है.
अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा, जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी लड़ाई हुई है , चाहे वह 1965 का युद्ध हो, 1971 हो या फिर कारगिल, भारत ने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने दिखा दिया कि भारत अब केवल सहन नहीं करता, बल्कि करारा जवाब देता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जनाजे उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने हाल ही में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है और पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान की हवाई पट्टियों को तबाह किया, उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. अगर अगली बार पाकिस्तान ने आतंक फैलाने की कोशिश की, तो हालात ऐसे होंगे कि न जनाजे उठाने वाला मिलेगा और न जनाजों में रोने वाला.
बता दें कि पहहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने अब आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी नीति बदल दी है और आतंक का फन कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आतंक का जवाब अब पुराने तरीके से नहीं, बल्कि नई रणनीति के तहत दिया जाएगा. भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पहले से कहीं अधिक निर्णायक और आक्रामक रुख अपनाएगा.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और उन्हें ध्वस्त कर दिया था. बाद में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया. अंततः पाकिस्तान को सीजफायर के लिए भारत से आग्रह करना पड़ा.