सूरत में दो दिन पहले गुजरात ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े दो महिला कर्मचारी और एक कस्टमर को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले को सूरत क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. सूरत क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मूलतः बिहार का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी लूटपाट करने के लिए एक महीने पहले बिहार से पिस्तौल लेकर आया था. लूट करने से पहले उसने बैंक की रेकी की थी और उसके बाद 20 मई को उसने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. मालूम हुआ कि अमेजॉन पार्सल डिलीवरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए उसे 10 से 12 लाख रुपए की जरूरत थी और उन रुपयों का इंतजाम करने के लिए उसने बैंक में लूटपाट करने का प्लान बनाया था. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली सूरत क्राइम ब्रांच ने यह खुलासा किया है.
दो दिन पहले बीस मई को सूरत के सचिन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्वास्तिक प्लाजा में गुजरात ग्रामीण बैंक में कार्यरत दो महिला कर्मचारियों और वहां पहुंचे एक कस्टमर को पिस्टल दिखाकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बंधक बनाया गया था. इसके बाद उसने बैंक से 3.75 लाख रुपए नकद लूट लिए थे. बैंक में लूट करने पहुंचा लुटेरा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
पिस्टल के दम पर बदमाश किस तरह से बैंक में डकैती डालने पहुंचा है और फिर किस तरह से यहां वो डरा धमका रहा है वो भी देखा जा सकता है. बड़ी ही आसानी से बदमाश बैंक में घुसा और लूट मचाकर फरार हो गया. लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है, बस ऐसा ही कुछ इस बदमाश के साथ हुआ है. वह कानून की पकड़ से फरार नहीं रह पाया था और पकड़ा गया है. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात ग्रामीण बैंक में दिन दहाड़े लूटपाट करने वाले आरोपी नाजिस उर्फ बबलू मोहम्मद सनुल्लाह शेख को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि 2 दिन पहले यानी 20 मई को सूरत नवसारी रोड पर सचिन पुलिस थाने की सीमा में स्वस्तिक प्लाजा नामक बिल्डिंग में स्थित गुजरात ग्रामीण बैंक की शाखा में दो महिला कर्मचारी और एक कस्टमर थे. तभी एक शख्स एक पिस्टल लेकर आया और बैंक में से 3 लाख 76 हज़ार की लूट की. वह बैंक की महिला कर्मचारी का बैग भी ले गया और तीनों लोगों को बंदी बनाकर भाग गया था. लूटपाट की इस घटना को लेकर सूरत क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग टीम में बनाई थी और स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसी अलर्ट पर थीं.
इस दौरान क्राइम ब्रांच की सब इंस्पेक्टर सिंधा को सूचना मिली थी कि इस लूट में नाजिस उर्फ बबलू मोहम्मद सलाऊल्लाह शेख शामिल है जिसे उनकी टीम ने पकड़ा है. उसके पास से एक पिस्तौल और सात राउंड बरामद हुए हैं. उसके पास से कुल 3 लाख 95 हज़ार का मालसामान भी बरामद हुआ है. मालूम हुआ कि उसेअमेजॉन प्राइम की पार्सल डिलीवरी की फ्रेंचाइजी चाहिए थी. उसके लिए 10 से 12 लाख रुपये की उसे जरूरत थी तो उसने ये कदम उठाया.