IPL टीम पंजाब किंग्स को लेकर माल‍िकों में विवाद, प्रीत‍ि जिंटा पहुंचीं कोर्ट, नेस वाड‍िया-मोहित बर्मन के ख‍िलाफ किया केस..

पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ की एक अदालत में अपने सह-निदेशर्कों मोहित बर्मन (Mohit Burman) और नेस वाडिया (Ness Wadia) के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

Advertisement

तीनों केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम पंजाब किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी है. यह कंपनी 2008 में केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्थापित हुई थी. मोहित बर्मन और नेस वाड‍िया पंजाब किंग्स टीम में प्रीत‍ि जिंटा की तरह सह-माल‍िक हैं.

जिंटा ने 21 अप्रैल को आयोजित एक्स्ट्रा-ऑर्ड‍िनेरी जनरल मीट‍िंग (EGM) की वैधता को चुनौती दी है. उनका दावा है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य सचिवीय नियमों के तहत उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना आयोजित की गई थी. प्रीत‍ि के अनुसार, उन्होंने 10 अप्रैल को एक ईमेल में बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया. उनका आरोप है कि मोहित बर्मन, नेस वाडिया के समर्थन से बैठक की थी.

भले ही जिंटा और एक अन्य निदेशक करण पॉल बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने अदालत से इसे अवैध घोषित करने के लिए कहा है. उनकी मुख्य चिंताओं में से एक बैठक के दौरान मुनीश खन्ना को निदेशक के रूप में नियुक्त करना है, जिसका उन्होंने और पॉल ने विरोध किया था. अपने मुकदमे में, जिंटा ने अदालत से खन्ना को निदेशक के रूप में कार्य करने से रोकने और कंपनी को उस बैठक में लिए गए किसी भी निर्णय को लागू करने से रोकने के लिए भी कहा है.

पंजाब किंग्स टीम की बात की जाए तो इसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था. इसे साल 2008 में मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल ने करीब 304 करोड़ रुपये (लगभग 76 मिलियन डॉलर) में खरीदा था. उस समय सिर्फ दो टीमें इससे सस्ते में खरीदी गई थीं, वो थीं राजस्थान रॉयल्स (268 करोड़ रुपये) और कोलकाता नाइट राइडर्स (300 करोड़ रुपये). पंजाब की टीम ने अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. टीम ने 2021 से पहले अपना नाम बदला था.

पंजाब किंग्स का IPL 2025 में हाल
वहीं प्रीत‍ि जिंटा के माल‍िकाना कह वा आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और 11 वर्षों के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है. टीम ने अब तक 12 में से 8 मैच जीतकर 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, और नेट रन रेट +0.389 है. श्रेयर अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी और संतुलित गेंदबाजी से कई मुकाबले जीते हैं. नेहाल वढेरा, शशांक सिंह और हरप्रीत बरार जैसे खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वहीं पंजाब किंग्स ने इस IPL सीजन में कई बार 200 से अधिक रन बनाए हैं, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली स्पष्ट होती है. टीम का अगला टॉप दो में स्थान बनाना है, जिससे उन्हें क्वालिफायर 1 में खेलने का मौका मिलेगा और फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ेगी.

Advertisements