Anti Maoists Operation: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर रातभर तेज बारिश के बाद भी माओवादियों के खिलाफ जारी है ऑपरेशन

सुकमा। बीजापुर सीमाक्षेत्र में बटालियन के साथ खूंखार नक्सली हिड़मा समेत बड़े लीडर होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सुकमा से डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) के साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व कोबरा के जवान पिछले 48 घंटे से ऑपरेशन कर रहे है।

Advertisement

गुरुवार को उसी इलाके में एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक माओवादी मारा गया ओर कोबरा के एक जवान का बलिदान हो गया था। उसके बाद भी ऑपरेशन नहीं रुका और लगातार कल देर शाम से भारी बारिश हो रही है, लेकिन जवान लगातार नक्सलियों के पीछे लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक साल से माओवादी मोर्चे पर जवानों को सफलता मिल रही है।

Ads

जहां एक और सुरक्षा बल के जवान माओवादियों की तलाश में रातभर जंगल में ऑपरेशन कर रहे है। इधर दूसरी ओर जिला मुख्यालय स्थित वॉर रूम में एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और डीएसपी मनीष रात्रे डटे हुए हैं। जवानों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। यहां से जवानों को गाइड से लेकर हर तरह की मदद पहुंचा रहे हैं।

Advertisements