वैदपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट की गहरी साजिश नाकाम, चार कुख्यात बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार, मैनपुरी में फैला था आतंक का गिरोह
इटावा: वैदपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की एक सुनियोजित साजिश को नाकाम कर दिया है। खेड़ा नहर पुल के समीप एकत्रित होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा.इन गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और एक वाहन भी बरामद किया है, जिससे उनकी आपराधिक मंसूबों का खुलासा हुआ है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत, वैदपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी खेड़ा नहर पुल के पास इकट्ठा हो रहे हैं और किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और संदिग्धों को मौके पर ही दबोच लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ शिवम दुबे (पुत्र वीरेंद्र दुबे, निवासी गम्भीरा, थाना करहल), आशीष यादव (पुत्र कमलेश यादव, निवासी नगला बिहारी, थाना करहल), अभिषेक उर्फ गोलू (पुत्र सत्यवीर, निवासी बहादुरपुर, थाना कुर्रा) और कुलदीप उर्फ मोनू (पुत्र विनोद यादव, निवासी नगला दयाल, थाना करहल) के रूप में हुई है। ये सभी जनपद मैनपुरी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं और इनकी आपराधिक गतिविधियां इन इलाकों में काफी समय से सक्रिय थीं.
पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान, इन बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचा 315 बोर, छह जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, एक टॉर्च और एक ईको स्पोर्ट कार बरामद हुई है.इन हथियारों की बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि वे किसी बड़ी और गंभीर वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. टॉर्च और कार का उपयोग संभवतः वारदात स्थल तक पहुंचने और लूट को अंजाम देने के बाद फरार होने के लिए किया जाना था.
पुलिस के रिकॉर्ड्स खंगालने पर पता चला कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक इतिहास रखते हैं। ये बदमाश पहले भी हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित रह चुके हैं.इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी और लूट की साजिश को विफल करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वैदपुरा पुलिस टीम की जमकर सराहना की है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते.पुलिस टीम की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया है.