इंदौर शूटिंग अकादमी में लड़कियों से छेड़छाड़, कोच मोहसिन खान अरेस्ट…

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से शूटिंग की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. छात्र ने दो साल बाद इस संबंध में थाने में शिकायत कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया है. पुलिस को आरोपी युवक के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले है, जिनकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने कहीं भी शिकायत करने पर छात्रों को उसके करियर खत्म करने की धमकी भी दी थी.

Advertisement

इंदौर के ड्रीम ओलंपिक अकादमी में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में चलने वाली इसी अकादमी में छात्र के साथ दो साल छेड़छाड़ हुई थी, जिसके बार में उसने आरोपी कोच की ओर से दी गई धमकी के कारण किसी को इससे पहले कुछ नहीं बताया था. छात्रा का आरोप है कि कोच ने अकादमी में उससे छेड़छाड़ की थी. छात्रा ने साल 2021 से नवंबर 2023 तक आरोपी मोहसिन खान की अकादमी में शूटिंग की प्रैक्टिस करती थी.

दो साल पहले की थी छेड़छाड़

इसी बीच 8 नवंबर 2023 को प्रैक्टिस के दौरान कोच ने राइफल पकड़ने का बहाना बनाकर छात्र के साथ अश्लील हरकत (बैड टच) की. इस हरकत का विरोध करते हुए छात्रा ने कोच को धक्का दे दिया. ऐसा आरोप है कि इसके बाद कोच ने कहा कि ‘अगर अकादमी में रहना है, तो जैसे मैं कहूंगा वैसा करना होगा. नहीं तो तेरा करियर खत्म कर दूंगा’. शर्मिंदगी और डर के कारण छात्रा काफी समय तक चुप रही, लेकिन जैसी ही उसने परिवार को घटना के बारे में बताया वह सभी हैरान रह गए.

पास्को एक्ट में दर्ज हुई FIR

परिवार ने आरोपी कोच के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. मोहसिन को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है. पुलिस को आरोपी के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले, जिसके आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है.

Advertisements