इंदौर में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया और चार पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें लिखा कि मेरी पत्नी लव जिहाद का शिकार हो गई। जिम जाने के दौरान वहां के ट्रेनर मकसूद खान से दोस्ती हुई थी। उसने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित युवक दिनेश मिश्रा के बयान अस्पताल में दर्ज किए। पुलिस आरोपों के आधार पर जांच में जुटी है। पीड़ित के परिजन का आरोप है कि मकसूद ने पहचान छिपाकर महिला को अपने जाल में फंसाया था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लिखा- जिहादी ने मेरा परिवार खत्म कर दिया पीड़ित युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- मेरे मरने का कारण मोहम्मद मकसूद खान जिहादी है।मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं। मेरा एक 8 साल का, दूसरा 6 साल का बेटा है। मेरी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस बीच एंट्री होती है मुस्लिम युवक मोहम्मद मकसूद खान की। जिसने मेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। मेरी जिंदगी इस कदर बर्बाद की सुसाइड करने के लिए मजबूर हूं।
पत्नी ने आरोपी को पैसे किए ट्रांसफर दिनेश ने आगे लिखा कि पिछले ढाई महीने से मेरी पत्नी का जिम ट्रेनर मोहम्मद मकसूद खान से अफेयर चल रहा है। इसके सारे सबूत मेरे पास हैं। मेरी पत्नी को उसने प्रेम जाल में फंसाया, उसका इस्तेमाल किया। मेरी पत्नी ने कई बार खुद और कई बार अपनी सहेलियों से मकसूद को पैसे ट्रांसफर किए। इसके सबूत मेरे पास हैं। मकसूद से वह रात-रात भर बात करती है। मैंने इसकी शिकायत कई बार एरोड्रम थाने पर की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह से सुनवाई नहीं की।
देर रात घर से बाहर जाती थी पत्नी दिनेश ने अपने सुसाइड नोट में यह भी खुलासा किया है कि जब वह काम के सिलसिले में बाहर रहता था। तब उसकी पत्नी देर रात को घर से बाहर जाती थी। इसके सबूत के तौर पर उसकी वीडियो फुटेज उपलब्ध हैं। साथ ही जब वह घर पर होता था। तब भी उसे कमरे से बाहर भेजकर वीडियो कॉल पर मकसूद से बात करती थी।
सीएम से सख्त कार्रवाई की मांग पीड़ित युवक ने सुसाइड नोट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवेदन किया है कि देश में चल रहा लव जिहाद मामले में कोई कठोर कार्रवाई का कदम सरकार को उठाना पड़ेगा। उसने लिखा, ‘लव जिहाद मामले में महिलाएं कभी किसी जिहादी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं लेकिन सबूत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं होती है।’
किस एसआई से की शिकायत, जांच होगी थाना प्रभारी तरुण भाटी ने कहा कि पिछले दिनों फरियादी थाने पर आया था। यह देखा जा रहा है कि उसकी शिकायत किस एसआई को दी गई थी और उसने क्या एक्शन लिया। दिनेश की हालत स्थिर है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है।