विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. वह इस समय नीदरलैंड्स में हैं. यहां उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत की तरफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान के आतंक पर,यूक्रेन और गाजा में युद्ध, अमेरिका के व्यापार युद्ध, और कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. जयशंकर ने विश्व के बहुध्रुवीय होने और एशिया के उदय पर जोर दिया.
एस जयशंकर ने पोलिटिकेन के साथ एक प्रमुख इंटरव्यू में कहा कि वे डेनमार्क को लेकर उत्साहित हैं. भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि दुनिया एक गड़बड़ दौर से गुज़र रही है. क्योंकि दुनियाभर में उथल-पुथल मची हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि गाजा और यूक्रेन में विनाशकारी युद्ध चल रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ने वैश्विक व्यापार युद्ध की घोषणा की है. चीन ताइवान को धमका रहा है, जबकि भारत और पाकिस्तान एक संक्षिप्त लेकिन गहन सैन्य संघर्ष के बाद अपनी सांसें थाम रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा इस सब के बाद भी दुनिया एक बार फिर से बैलेंस हो रही है. दुनिया कम पश्चिमी, अधिक विविध, अधिक वैश्विक और काफी हद तक अधिक एशियाई होती जा रही है.
पाकिस्तान पर क्या बोले एस जयशंकर?
एक अन्य कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री से सवाल किया गया कि क्या आपने पहले भी कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और वहां पर एक्टिव आतंकी संगठनों को पाकिस्तान की सरकार का समर्थन मिल रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां मैंने ये कहा है और अभी भी कह रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आप मान लीजिए, एम्सटर्डम जैसे शहर के बीच में बड़े सैन्य केंद्र हों, जहां हजारों लोग मिलिट्री ट्रेनिंग के इकट्ठा हुए हों. तो क्या आपकी सरकार ये कहेगी कि हम इसके बारे में कुछ नहीं जानते? नहीं बिल्कुल नहीं. ऐसा हो ही नहीं सकता है कि शहर में कुछ हो रहा हो और आपको पता न हो.