रायपुर में महंगी बाइक चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया था। इनमें से एक चोरी में वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दबोच लिया। यह पूरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच और आमानाका पुलिस ने की है।
करमजीत सिंह चिमा ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हर्षित रत्न कॉलोनी टाटीबंध आमानाका रायपुर में रहता है। 18 मई को अपने बुलेट वाहन को दोपहर के समय अपने घर के सामने खड़ा किया था, थोड़ी देर बाद देखा तो बुलेट वाहन वहां से गायब थी। इस मामले में शिकायत के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की गई।
आरोपी गए जेल
पुलिस ने आरोपी की पहचान शिवम सिंह राजपूत और आयुष उर्फ बबली के तौर पर की। पुलिस ने आरोपियों के पास से गुढ़ियारी इलाके से चोरी की बुलेट और तेलीबांधा से एक बर्गमैन स्कूटी भी जब्त की है। इन गाड़ियों की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।