Madhya Pradesh: श्योपुर शहर में बीते दिनों महिलाओं छेड़छाड़ और पथराव मामले में पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी.हालांकि पुलिस को आरोपी तो नहीं मिले पंरतु घटना में प्रयुक्त बाइक को पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश और उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और आरोपियों को पुलिस अब जल्द ही गिरफ्तार करेंगी.
दरअसल श्योपुर के हजारेश्वर ग्राउंड में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और पथराव का मामला सामने आया था. पीड़िता महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई.घटना 18 मई की रात करीब 10 बजे की है. पीड़िता महिला अपनी बहन और बेटियों के साथ मेला देखने के लिए गईं थीं. मेले के गेट पर दो आरोपियों ने अश्लील हरकते की. आरोपियों ने महिलाओं और उसकी बेटियों को छूने की कोशिश भी की जब उन्होंने घटना का विरोध किया तो आरोपी साहिल पुत्र बन्नू कट्टा निवासी श्योपुर और एक अन्य साथी ने उनका पीछा किया. महिलाएं और बेटी डर डर का घर लौट रही थी.तभी आरोपियों ने उनको शहर के दौलतराम गुप्ता के मकान के पास घेर लिया और गाली गलौज करते हुए उन पर पथराव कर दिया और मौके से भाग निकले.
महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई.घटना की जानकारी शहर के लोगों को हुई तो बह लगातार सोशल मीडिया पर आरोपियों की गिरफ्तारी और उनका जुलूस निकालने की बात कहते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश भी शुरू कर दी.शुक्रवार को एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पुलिस बल आरोपियों के घर पहुंचकर दबिश देने पहुंची तो आरोपी तो नहीं मिल पंरतु घटना में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया.पुलिस आरोपियों के परिजनों को भी समझाश दे रही है कि बह आरोपी साथ न दे और उनकी गिरफ्तारी करवाए.
पुलिस घटना के बाद सतर्क, संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी
महिलाओं और बेटियों के साथ भी घटना के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है और संदिग्ध लोगों से भी पुलिस पूछताछ में जुट गई है. पुलिस का सख्त संदेश है महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या गलत हरकत करेगा उसके साथ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. आरोपियों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी.
एसडीओपी बोले आरोपियों के घर दबिश देकर गिरफ्तारी में जुटी
एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने एक वीडियो भी जारी किया है. और उन्होंने बताया कि 18 मई को महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ और पथराव मामले में पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी. दबिश देने का मुख्य कारण आरोपी की गिरफ्तारी है.पुलिस ने आरोपी के बारे में उनके परिजनों से पूछा पंरतु परिजनों ने आरोपियों के बारे में कुछ नहीं बताया हालांकि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक को बरामद कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस अन्य ठिकानों पर भी दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.