गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के धनौली गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के दो लाभार्थियों, केशलाल और बलसिंह के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दोनों को वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना के तहत मकान आवंटित हुआ था.
ठेकेदार दीपक यादव ने दोनों लाभार्थियों से संपर्क कर उनके लिए मकान बनाने का वादा किया. भरोसा जीतने के बाद उसने केशलाल और बलसिंह के बैंक खातों से कुल 2 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए. राशि निकालने के बाद दीपक ने न तो मकान बनाया और न ही पैसे वापस किए. जांच में पता चला कि उसने पूरी राशि अपने निजी इस्तेमाल में खर्च कर दी.
लाभार्थियों की शिकायत के बाद जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले की जांच की। धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर उन्होंने गौरेला थाना प्रभारी को पत्र लिखा. पुलिस ने ठेकेदार दीपक यादव के खिलाफ धारा 420 के तहत FIR दर्ज कर ली है। वर्तमान में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी और लाभार्थियों को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई कर रही है.