Uttar Pradesh: बहराइच में फूल बेचने जा रहे साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत टेडवा बसंतापुर निवासी सालिक राम (45) सुबह साइकिल से मरीमाता मंदिर जा रहे थे. इस दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर गोलवाघाट पुल के पास उनकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे मेंं गंभीर रूप से घायल सालिकराम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

कोतवाली देहात के टेंडवा बसंतापुर निवासी ननकऊ ने बताया कि उनके चचेरे भाई सालिकराम फूल बेच कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. प्रतिदिन वह फूल बेचने के लिए साइकिल से मरीमाता मंदिर जाते थे. सुबह वह फूल लेकर मरीमाता मंदिर जा रहे थे। इस दौरान गोलवाघाट के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में सालिकराम की मौत के बाद उनकी पहचान नहीं हो सकी थी. तलाशी के दौरान उनके जेब में मिली एक परची पर मोबाइल नंबर लिखा था. जिसपर फोन करने पर उनकी पहचान हुई और परिजनोंं को सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. सालिकराम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. कोतवाल रमेश रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है. अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

Advertisements