मिर्जापुर: गंगा नदी में स्नान के दौरान युवक की डूबने से हुई मौत, तलाश जारी

मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत गोपालपुर मड़गुड़ा में गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूब गया. जानकारी होते ही मौके पर जहां हड़कंप मच गया था. वहीं जोर-शोर से युवक की तलाश की जा रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि राहुल निषाद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निषाद 19 वर्ष शुक्रवार को सुबह 11: बजे गंगा स्नान करने गया था. जब काफी समय बीतने के बाद भी राहुल घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर काफी खोजबीन किया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना देकर मामले की सारी जानकारी दी गई. सूचना प्राप्त होते ही मौके पर विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति व अष्टभुजा चौकी प्रभारी मोतीलाल यादव मौके पर पहुंचकर गोताखोर और एसडी आरएफ की टीम बुलाया गया है ताकि शीघ्र डूबे हुए युवक की खोज किया जा सके. खबर लिखे जाने तक कोई युवक का शव बरामद नहीं हो पाया था.

पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ गंगा नदी में युवक की तलाश में जुटी हुई थी. उधर युवक के गंगा नदी में डूबने से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है तो वहीं गंगा नदी तट पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही है.

Advertisements