मध्य प्रदेश के इटारसी में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात सनखेड़ा मार्ग पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्र मूलतः बैतूल जिले के मुल्ताई का निवासी था। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह बताई जा रही है।
पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र की पहचान मुलताई निवासी सुमित सराठकर के रूप में हुई है। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सेकंड सेमेस्टर का छात्र था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सनखेड़ा रोड पर शुक्रवार सुबह नहर किनारे स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ही खून से सना छात्र का शव नहर के पास मिला। शरीर पर 20 से ज्यादा चाकू के वार मिले हैं। बेरहमी से युवक को मौत के घाट उतारा गया है।
सुमित इटारसी के बंगलिया में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले का जल्द पर्दाफाश होने की संभावना है।