मध्य प्रदेश : जबलपुर में शराब ठेकेदारों और उनके गुर्गों के बीच हिंसक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है.आए दिन शराब ठेकेदार और उनके गुर्गों के द्वारा एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया जा रहा है.
ताजा मामला जबलपुर के तिलवारा थाना इलाके के सगड़ा तिराहे का है, जहां शराब दुकान से कैश कलेक्शन कर लेकर जा रहे शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर दूसरे ठेकेदार के गुर्गों ने जानलेवा हमला बोल दिया। लाठी डंडों से लैस होकर आए 15 से 20 युवकों ने पहले उनकी गाड़ी पर पत्थर और लट्ठ बरसाना शुरू किया और उसके बाद कर्मचारियों पर भी जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में शराब ठेकेदार के एक कर्मचारी को गहरी चोटें आई है जबकि कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताया जा रहा है कि यह हमला मंजू चक्रवर्ती और धर्मेंद्र पटेल नाम के शराब ठेकेदार के इशारे पर किया गया है। हमले में घायल कर्मचारी का कहना है कि धर्मेंद्र पटेल संजीवनी नगर की शराब दुकान का ठेकेदार है, इसके पहले उसके द्वारा शराब दुकानों की जांच न करने और अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी जिसके बाद गुरुवार को शराब ठेकेदार के गुर्गों ने दूसरे ठेकेदार के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला बोल दिया.
घायल कर्मचारी ने इस मामले की रिपोर्ट तिलवारा थाने में दर्ज़ करा दी है जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, फिलहाल हमले में घायल शराब ठेकेदार के कर्मचारी तनवीर अहमद और उसके अन्य साथियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हाल के दिनों में जबलपुर में शराब ठेकेदारों के बीच हिंसा की लगातार वारदातें हो रही है, कभी अवैध शराब की तस्करी करने वाले ठेकेदार पर हमला बोल रहे हैं तो कभी ठेकेदारों की आपसी लड़ाई हिंसा का रूप ले रही है। इस पूरे मामले की पुलिस ने गहराई से जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि ठीक कुछ दिन पहले बरेला थाना क्षेत्र में भी नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में सामने आई थीं.लगातार दो दिनों में इस प्रकार की घटनाएं सामने आना पुलिस प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.
स्थानीय लोगों और शराब दुकान के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तिलवारा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी