सोनभद्र: कनहर नदी में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा युवक, रेलवे ब्रिज पर करता था काम!

सोनभद्र: दुद्धी जनपद के विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव के पास स्थित कनहर नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. राजस्थान का एक युवक, जो रेलवे ब्रिज पर काम करता था, नदी में नहाते समय डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया.

Advertisement

Ads

पैर फिसलने से गहरे पानी में समाया युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजेंद्र (उम्र लगभग 35 वर्ष), पुत्र जगदीश, निवासी बेहरारेखपुरा, थाना उच्चैन, जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राजेंद्र रेलवे ब्रिज के चैनल और स्लीपर बदलने का काम करता था और वर्तमान में उसी क्षेत्र में कार्यरत था। वह कनहर नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों को दी सूचना

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शेषनारायण पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से राजेंद्र के शव को नदी से बाहर निकलवाया। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया है और आगे की जांच जारी है. इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है, विशेषकर बारिश के समय या जलस्तर बढ़ने पर नदियों में नहाने से बचने को कहा है.

Advertisements