सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के वनदेवी मंदिर मोड़ के पास शुक्रवार को एक बल्कर और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया.
ऐसे हुआ हादसा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के अनुसार, अनपरा से रेणुकूट की ओर जा रहा बल्कर वाहन संख्या UP 67 AT 2370 की रेणुकूट से अनपरा की तरफ आ रहे ट्रक संख्या UP 70 HT 3236 से वनदेवी मंदिर मोड़ के पास भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक घायल हो गया.
पुलिस ने क्रेन से हटवाया ट्रक, यातायात बहाल
हादसे की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए हिण्डाल्को रेणुकूट अस्पताल भिजवाया. इसके बाद, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई. क्रेन की सहायता से ट्रक को मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्था को तुरंत बहाल कर दिया गया, जिससे सड़क पर लगे जाम से लोगों को राहत मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.