नॉर्थ-ईस्ट में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर समिट में बोले चेयरमैन गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर समिट 2025 में नॉर्थ-ईस्ट के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है. गौतम अदाणी ने इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में कहा कि अदाणी ग्रुप नॉर्थ-ईस्ट में अगले 10 साल में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा. आपको बता दें कि 3 महीने पहले ही अदाणी ग्रुप ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था. अगर निवेश की दोनों योजनाओं को जोड़ दें तो अदाणी ग्रुप का नॉर्थ-ईस्ट में कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपये का होगा.

Advertisement

गौतम अदाणी ने इस समिट में कहा कि इंफ्रा में निवेश से ज्यादा हमारा फोकस नॉर्थ ईस्ट के लोगों में निवेश करने पर होगा. हमारे निवेश से लोकल जॉब्स, लोकल एंटरप्रेन्योरशिप और ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा. गौतम अदाणी ने इस क्षेत्र को सांस्कृतिक ताकत, आर्थिक अवसर और रणनीतिक महत्व का स्रोत बताया.

अदाणी ग्रुप इस निवेश के जरिए ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मीटर, हाइड्रो पंप्ड स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, रोड, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स पर फोकस करेंगा. गौतम अदाणी ने कहा कि भारत के विकास में उत्तर पूर्व की भूमिका इसकी विविधता, मजबूती और उभरते अवसरों पर आधारित है.

Advertisements