यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए व्हाट्सऐप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं, अब कंपनी ने आप लोगों की सुविधा के लिए ऐप में WhatsApp Voice Chats फीचर को जोड़ दिया है. हालांकि, ये फीचर पहले से उपलब्ध है लेकिन पहले ये फीचर केवल बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे हर साइज के ग्रुप के लिए जारी कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि ग्रुप बड़ा हो या छोटा अब व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस फीचर के आने से यूजर्स को ये फायदा होगा कि चैट करते हुए अगर ग्रुप कॉल करने की जरूरत महसूस होती है तो अब कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस फीचर के जरिए अब बिना कॉल मिलाए भी बातचीत कर पाएंगे. इस फीचर को किस तरह से यूज करना है, चलिए जानते हैं.
ग्रुप को ओपन करें और नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करें, जैसे ही आप स्वाइप करेंगे आपको Swipe Up to Talk लिखा दिखेगा. अगर आप कुछ सेकेंड्स तक स्वाइप को होल्ड करके रखेंगे तो आपको कनेक्ट ऑप्शन शो होने लगेगा, कनेक्ट ऑप्शन पर टैप करते ही आप ग्रुप में मौजूद बाकी मेंबर्स से बिना कॉल मिलाए भी बातचीत कर पाएंगे.
व्हाट्सऐप का कहना है कि वॉयस चैट शुरू करने पर ग्रुप चैट में किसी को भी नोटिफाई या रिंग नहीं किया जाता है, लोग अपनी पसंद के अनुसार हैंगआउट स्पेस में शामिल हो सकते हैं और छोड़ सकते हैं. वॉयस चैट को चैट विंडो में नीचे की ओर पिन किया जाएगा, ग्रुप के बाकी मेंबर्स किसी भी वक्त चैट को ज्वाइन कर सकते हैं.
प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वॉयस चैट्स को भी कॉल्स और मैसेज की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के साथ लाया गया है. इसका मतलब कंपनी का दावा है कि कंपनी खुद भी वॉयस चैट के कंटेंट को पढ़ या सुन नहीं सकती है. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है.