उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एक चौंकाने वाला अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी डॉक्टर पर खुद को ट्रांसजेंडर के रूप में पेश कर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन बेचने का आरोप लगा है. हैरानी वाली बात है कि ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही लगाए हैं.
जिला जेल परिसर के सरकारी आवास में रहने वाले डॉक्टर वरुणेश दुबे की पत्नी सिंपी पांडे ने आरोप लगाया है- मेरे पति ट्रांसजेंडर महिला का रूप धारण कर अश्लील कंटेंट बनाते हैं और उसे पैसों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचते थे. सिंपी ने बताया कि उन्होंने एक वायरल वीडियो में अपने पति को एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. घर की सजावट, अंगूठी और बैकग्राउंड देखकर वह तुरंत समझ गईं कि यह उनके ही मकान में शूट हुआ है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताया जा रहा है कि सिंपी ने 18 मई को अपने पति से गोरखपुर स्थित आवास पर इसे लेकर सवाल किए तो पति भड़क उठे. नौबत मारपीट तक की आ गई. इसके बाद सिंपी के पिता और भाई ने डॉक्टर से आमना-सामना किया और पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर दुबे के आवास को सील कर दिया है. एक उच्च स्तरीय विभागीय जांच समिति का गठन किया गया है और वीडियो की फोरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है. FIR में बेवफाई, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा के गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं
डॉक्टर ने इसे फेक वीडियो बताया
वहीं, डॉक्टर दुबे ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए पलटवार किया है. उनका दावा है कि वायरल वीडियो डीपफेक तकनीक से बनाए गए हैं और यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने शक जताया है कि उनकी पत्नी के कुछ तकनीकी जानकार रिश्तेदार इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. यह मामला सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक हड़कंप मचा रहा है. स्थानीय लोग हैरान हैं कि एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की ऐसी दोहरी जिंदगी सामने आएगी. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच हो रही है और तकनीकी सबूतों के आधार पर जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी.