बिजनौर: पेड़ काटने के विवाद में दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने मारी गोली

 

बिजनौर: जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बाकपुर में पेड़ काटने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई. विवाद इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई को तमंचे से गोली मार दी. गोली लगने से बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

गोली चलने की आवाज सुनते ही पास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े और पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना के हर पहलु की गहनता से पड़ताल कर रही है.

Advertisements
Advertisement