जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान से जिले के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन संचालित किया जा रहा है. जहां बच्चों को अनके गतिविधियॉ में शामिल कर उनका बौद्धिक विकास किया जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी कड़ी में शुक्रवार को बच्चों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय का भ्रमण कराया गया एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बच्चों को पुलिसिंग के कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने रूचि के अनुसार कैरियर बनाने के लिए कहा. उन्होंने पुलिस में कैरियर बनाने के लिए मापदंड, शैक्षणिक योग्यता, हाइट, वजन, लम्बाई सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी बच्चों को साझा किए.
उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म कालीन समर कैंप में बच्चों को स्विमिंग, तीरंदाजी, क्रिकेट, नृत्य, गीत संगीत, चित्रकला, कैरम, शतरंज, बेडमिंटन, क्राफ्ट हस्तशिल्प, आदि गतिविधियां भी कराई जा रही हैं. बच्चों अपने हुनर और रूचि के अनुसार इन गतिविधियां में शामिल होकर समर कैंप का आनंद ले रहे हैं. इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेशवरी सिंह और स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
समर कैंप के इन विभिन्न गतिविधियों के अलावा भी बच्चों को जिले के प्रमुख, ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों का इक्स्पोशर विजिट कराया जा रहा है. इसी कड़ी में कैंप के बच्चों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय का विजिट कराया गया.